आखिर क्या है 5G Technology
बढ़ते समय के साथ Technology भी लगातार बढ़ती जा रही है
आज से कुछ साल पहले हमारे लिए 3G की स्पीड भी पर्याप्त थी
लेकिन बढ़ते समय के साथ 4G और अब 5G का युग भी आ चुका है।
5G का सफल परीक्षण भारत के कई राज्यों में किया जा चुका है
और अब इसे भारत के कई हिस्सों में लॉन्च भी किया जा चुका है
1 अक्टूबर 2022 भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख है
जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 में भारत में 5G सेवाओं के वाणिज्यिक रोलआउटका उद्घाटन किया
5G दूरसंचार के क्षेत्र में एक नई क्रांतिकारी तकनीक है।
5G को इंटरनेट का और अब तक डेटा ट्रांसफर का सबसे तेज और सुरक्षित साधन माना गया है।
इसकी स्पीड करीब 1Gbps से ज्यादा होगी
5G अपने हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और low latency के कारण अपनी पिछली पीढ़ियों की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है।
5G आने वाले समय में मानव जीवन को पूरी तरह बदल कर रख देगा।
5G Network Technology को कई तरह के काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है
ये 4G के मुकाबले 10 गुना तेजी से download speed और डेटा ट्रांसफर Speed प्रदान करेगा।