Online business और internet marketing अभी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ना चाहेंगे और अपनी Online Earning की Journey को शुरू करेंगे।
1. Create a YouTube Channel YouTube Channel बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना काफी अच्छा और आसान तरीका है आज बहुत से ऐसे Youtubers हैं जो की एक Celebrity के रूप में जाने जाते हैं।
YouTube ने लोगों को बहुत कुछ दिया है कुछ समय पहले जो कुछ भी नहीं थे आज वह लाखों, करोड़ों के मालिक हैं।
2. Create a Blog Blog बनाकर Earning करना भी एक बहुत अच्छा Option है अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो आपको एक Blog बना लेना चाहिए जिस पर आप अपने Knowledge को दुनिया के सामने Share कर सके।
आपको केवल Blogger या WordPress पर अपना एक Blog बनाना है जहां पर आप वह सभी जानकारियां लिख सकें जिसके बारे में आप लिखना पसंद करते हैं
Internet based skill : Internet based skill का मतलब है आप SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc.
online business के Owners ऐसे लोगों को ढूँढ़ते रहते हैं जो किसी चीज में Expert हों। ऐसा इसलिए क्यूंकि उन business के Owners के पास इतना वक़्त नहीं होता की वो अपने सभी कामों को कर सकें।