दोस्तों आज का समय इंटरनेट का युग है और अगर इसे Google का युग भी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आज के समय में Google इतना Advance हो चुका है कि इसने इंसानी दिमाग को आराम दे दिया है।
आज अगर हमें कहीं भी जाना होता है या फिर हमारा कोई जरूरी event होता है तो हमें बस Google से पूछना होता है की “hey google” मेरे आज के इवेंट बताओ।
केवल इतना ही नहीं अगर आपको किसी समय कहीं जाना होता है या आपको उस समय कोई काम होता है तो आप गूगल से सीधे बोलकर ही अपना Alarm Set कर सकते हैं गूगल आपका तुरंत अलार्म सेट कर देगा और जितने बजे का आपने अपना अलार्म सेट किया है उस समय वह आपको सूचित करेगा।
मेरा कहने का अर्थ यह है कि अब आपको कोई भी जरूरी मीटिंग, कार्य के लिए समय को याद रखने की कोई जरूरत नहीं है अब अगर आप अपनी कोई जरूरी मीटिंग भूल भी रहे हैं तो गूगल आपको याद दिलाएगा अब आपका सभी काम गूगल ही कर रहा है।
Google का एक खास फीचर भी है जिसका नाम Google Assistant है इस पर आप Google से सवाल-जवाब कर सकते हैं साधारण भाषा में कहें तो आप Google Assistant से बातचीत कर सकते हैं यह Google का इतना advance feature बनकर सामने आया है कि यह आपको ऐसा महसूस ही नहीं होने देता कि आप किसी Artificial Intelligence (AI) से बात कर रहे हैं इससे बात करते समय आपको ऐसा लगेगा कि आप एक इंसान से बात कर रहे हैं।
Google Assistant आपके सभी सवालों का जवाब बहुत ही Accurately देता है जब आप बोर हो रहे होते हैं तो यह आपको कहानियां या चुटकुले भी सुना सकता है।
Hello Google Kaise Ho :
आजकल गूगल पर एक सवाल काफी ज्यादा पूछा जा रहा है वह है Hello Google Kaise Ho, यह सवाल Google Assistant से इतना ज्यादा इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि लोग Google Assistant की प्यारी आवाज सुन सके, जी हां शायद आपको भी Google Assistant की आवाज प्यारी लगती हो।
आज गूगल असिस्टेंट हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि हमें अगर कोई भी छोटी मोटी जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे type करने के बजाए सीधे बोलकर Google Assistant से पूछ लेते हैं। और यही कारण है कि हम Google Assistant से कुछ भी पूछने से पहले Hello Google Kaise Ho या Hello Google Kaise Ho Aap पूछते हैं।
आज Google Assistant इतना Smart हो चुका है कि यह आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब चुटकियों में दे सकता है और इसीलिए Google Assistant का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
हालांकि आज से कुछ साल पहले यह सोचना कि आप अपने मोबाइल फोन से बात कर सकते हैं यह एक प्रकार से असंभव था लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इन सभी चीजों को संभव कर दिया और आज हम केवल अपने स्मार्टफोन से बोलकर किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
Hello Google Kaise Ho Aap :
जब भी आप गूगल से पूछते हो कि Hello Google Kaise Ho Aap, तो Google Assistant की तरफ से जवाब आता है कि मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा है. यह सुनने में काफी अच्छा लगता है और आप Google Assistant से और ज्यादा सवाल जवाब करने लगते हैं।
ऐसा नहीं है कि अगर आप गूगल से एक ही सवाल पूछोगे तो वह आपको एक ही तरीके से जवाब देगा अगर आप अपने सवाल को बदल कर पूछते हो तो Google Assistant भी आपको जवाब बदल कर ही देगा।
जैसे अगर आप गूगल से पूछते हो hello google kaise ho google तो आपको गूगल असिस्टेंट की तरफ से जवाब बदलकर मिलेगा और गूगल असिस्टेंट बोलेगी मैं ठीक हूं क्या चल रहा है आपके साथ!
यानी आप Google Assistant से बात करते समय किसी भी तरह से बोर नहीं हो सकते आपको Google Assistant की तरफ से रोमांचक जवाब मिलते रहेंगे।
हम Google Assistant का उपयोग किन स्मार्टफोन में कर सकते हैं :
अगर आपके पास आज से लगभग 2 से 3 साल पुराना स्मार्टफोन भी है तो आप उसमें Google Assistant का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है
आपको केवल अपने स्मार्टफोन में Play Store पर जाकर Google App को अपडेट कर लेना है जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन में Google App को अपडेट कर लेते हैं तो आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट enable हो जाता है
अगर आपका Google Assistant enable नहीं हुआ है तो आप अपने स्मार्टफोन में home button को 2 से 3 सेकेंड तक Press करके रखें जिसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट enable करने के लिए सेटिंग दिखेगी वहां पर आपको अपनी Voice सेट करनी है आप तीन से चार बार ok google या hey google बोलकर अपनी Voice को सेट कर सकते हैं।
और Google Assistant की सेटिंग को complete कर सकते हैं और उसके बाद आप बहुत ही आसानी से गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।