Diwali Wishes in Hindi 2023

Diwali Wishes in Hindi 2023 : Diwali दीपों का त्यौहार है। दिवाली भारत में मनाए जाने वाले भव्य और सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली के इस पावन पर्व को सभी भारतवासी मिल-जुलकर बहुत ही उत्साह से मानते हैं।

दिवाली को हर साल अक्टूबर या नवम्बर के महीने में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। दिवाली पर्व को भगवान राम के सम्मान में मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। इस निर्वासन अवधि के दौरान, उन्होंने राक्षसों और लंका के शक्तिशाली शासक रावण के साथ युद्ध किया जिसमे राम को विजय प्राप्त हुई।

राम की वापसी पर अयोध्या के लोगों ने उनका स्वागत करने और उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए दीये जलाए। तभी से दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाला एक विशेष पर्व है। दिवाली की पूर्व संध्या पर लोग देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी पूजा करते हैं। दीवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है।

Diwali Wishes in Hindi 2022

आईये अब अपने मित्रों और सगे-सम्बन्धियों को Diwali Wish करने के लिए कुछ बेहतरीन Diwali Wishes in Hindi के बारे में जानते हैं।

Diwali Wishes in Hindi 2022 :

दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
आपको दीपावली की हार्दिक बधाइयां।

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये दिवाली आपके जीवन में हर वो खुशियां लेकर आए
जो आप चाहते हो, इसी कामना के साथ,
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये।

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली,
हर घर मे मनाये खुशहाली
हर घर मे हो दिवाली,

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये।

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लक्ष्मी जी और गणेश जी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्राप्त हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस रोशनी के पर्व पर दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ये दिवाली खुशियों से मनाना।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Wishes in Hindi Images :

Diwali Wishes in Hindi

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार।
Happy Diwali..

happy diwali wishes in hindi shayari

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।

दिवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।

दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy diwali wishes in hindi message

ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।

happy diwali wishes in hindi

धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार,
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आइए करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, ये दीपो का त्योहार।

Happy Diwali..

happy diwali wishes in hindi images

देवी लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सबको
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy diwali wishes in hindi shayari

हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से Happy Diwali..

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।

दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।

इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए

दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।

दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
Happy Diwali..

आपको और आपके समस्त परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Diwali Quotes in Hindi :

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता जी को राम जी आए
हर शहर ऐसा लगे मनो, अयोध्या हो आएं
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
आओ दिवाली का ये पावन पर्व मनाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति आपको मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
शुभ दीवाली।

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता
आपके कदम चूमे और खुशियां आपके साथ हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
आपको दिवाली की ढेर सारी बधाईयां।

दिये की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है हमारी आप जो चाहें वो आपको मिल जाए।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिवाली देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश
का आशीर्वाद आप पर बरसे,
आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो
आपको दीपावली की शुभकामनाएं।

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये
दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और
खुशियाँ लेकर आए।
शुभ दीपावली!

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्यौहार।

आपको ये Diwali Wishes कैसे लगे हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आपको ये Diwali Wishes पसंद आएं हों तो इसे अपने मित्रों को जरूर Share करें।

Share Post👇

Leave a Comment