नमस्कार, आज हम जानेंगे Google Analytics Login कैसे करे (Login Google Analytics) ज्यादातर नए Bloggers के सवाल रहते हैं की हमने अपना Blog तो बना लिया लेकिन उसमे Visitors और Traffic कितना आ रहा है यह कैसे पता करें, यहाँ पर काम आता है Google Analytics.
Google Analytics Login कैसे करें यह जानने से पहले हमें ये जानना होगा की Google Analytics क्या होता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं!
Google Analytics क्या है | What is Google Analytics

Google Analytics कैसे काम करता है (How Google Analytics Works)
- उपयोगकर्ता स्तर (User level) – प्रत्येक उपयोगकर्ता कौन सी क्रियाएं कर रहा है
- सत्र स्तर (Session level) – प्रत्येक उपयोगकर्ता ने क्या देखा
- पृष्ठ स्तर (Pageview level) – प्रत्येक उपयोगकर्ता कौन कौन से पृष्ठ यानी page पर गया
- इवेंट स्तर (Event level) – उपयोगक्ताओं ने कहां-कहां click किया, कौन से photos देखे, कौन से वीडियो को play किया आदि।
Google Analytics किस तरह के डेटा एकत्रित करता हैं (What kind of data does Google Analytics collect?)
- उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर कितने समय तक रहा
- आपकी वेबसाइट पर उन्होंने पहली और अंतिम Page कौन सा देखा
Google Analytics Account कैसे बनाए (How to create a Google Analytics Account)
- सबसे पहले आप Google पर जाए और वहाँ पर Google Analytics Login लिखें या आप सीधे Google Analytics की Site analytics.google.com पर जा सकते हैं!
- अब आपके सामने एक Window खुलेगी जिसमे आपसे Email ID डालने के लिए कहा जाएगा!

- यहाँ पर आपको वो ही Email ID डालनी है जिससे आपने अपना Blog या Website Create करी है!
- अब आपसे Google Analytics Account के लिए एक नाम दर्ज करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आप अपने हिसाब से कोई भी नाम दे सकते हैं!
- अब आपसे पुछा जाएगा की आप किस लिए Google Analytics Account Create करना चाहते हैं यहाँ पर आपके सामने WEB, APP या BOTH 3 Option Show होंगे, आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी Option चुन सकते हैं, अगर आपको अपने Blog या Website के लिए Google Analytics Account बनाना है तो आप WEB का Option चुनिए, अगर आपका कोई APP है तो आप APP का Option चुने, अगर आपका APP और Website दोनों हैं तो आप BOTH का Option चुन सकते हैं!
- अब आपसे आपके BLOG या WEBSITE का नाम डालने के लिए कहा जाएगा यहाँ पर आप https के साथ अपने BLOG या WEBSITE का URL डाले, इसके बाद आपसे पुछा जाएगा की आपका Blog किस Category का है Category Select करने के बाद आपके देश का Time Zone डालने के लिए कहा जाए अगर आप भारत से हैं तो GMT+5:30 Select करें और आगे बढ़ें!
- अब Google की Terms And Conditions को पढ़ें और I agree पर Click करें!
- अब आपका Google Analytics Account बन चुका है अब आपको Google द्वारा एक Tracking ID दी जायेगी इसके द्वारा ही Google Analytics आपके Blog का Data Analysis करता है और आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करता है!
- अब इस Tracking ID को Copy कर लीजिये और Blogger की Setting में जाएँ वहां पर आपको Google Analytics Property ID का Option देखने को मिलेगा वहां पर आप इस Tracking ID को Paste कर दीजिये आपकी सुविधा के लिए मैंने निचे ScreenShot दिया है!

- अगर आपका Blog या Website WordPress पर है तो आपको सबसे पहले एक Plugin Install करना होगा जिसका नाम है Extrametricks (formerly GADWP).
Plugin Install करने के बाद इसकी सेटिंग में जाएँ Authorize Plugin पर Click करें अब आपको एक Access Code Generate करना होगा इसके लिए Access Code पर Click कीजिये और अपनी उसी Gmail ID से Login कीजिये जिससे आपने अपने अपना Google Analytics Account बनाया था और उसके बाद Allow कर दीजिये!
- अब आपके सामने एक Authorization Code दिखाई देगा उसे Copy कीजिये और आपने Blog में जाकर GADWP के Access Code Box में Paste कर दीजिये और Save Access code Button पर Click कर दीजिये!
Google Analytics Log in कैसे करें | login to Google Analytics
आपने अपना Google Analytics Account तो बना लिया लेकिन अब बात आती है Google Analytics login की जो बहूत आसान है लेकिन फिर भी यह सवाल सबसे अधिक पुछा जाता है तो चलिए Google Analytics login के बारे में विस्तार से जान लेते हैं!
- सबसे पहले आपको Google पर जाना है और वहां लिखना है login to Google Analytics या फिर आप सीधे Google Analytics की Site analytics.google.com पर जा सकते हैं ये मैंने आपको ऊपर भी बताया है!
- Google Analytics की Site पर जाने के बाद आपको और कुछ नहीं करना है अब यह आपको आपके Blog का पूरा Data Show करने लगेगा बस ध्यान रहे आपको अपने उसी Gmail ID से Login करना है जिससे आपने अपना Google Analytics Account बनाया है!
Google Analytics के लाभ (Google Analytics Benefits)

Leave a Reply