दुनिया का शायद ही कोई ऐसा इंसान हो, जिसने Google का नाम ना सुना हो। लेकिन आज भी अनेक लोग ऐसे हैं जिन्होंने Google नाम तो सुना है लेकिन उन्हें Google के बारे में कुछ खास पता नहीं है।
उनके अक्सर यही सवाल होते हैं कि आखिर Google kya hai, Google Full Form, What is Google, इसलिए आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस Post में मिल जाएंगे तो चलिए Google बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Kya Hai, Google कैसे काम करता है?
Google एक Search Engine है, Search Engine का मतलब होता है जो कुछ भी आप Online खोज रहे हैं वह आपको लाकर देना।
जैसे आप Google खोलते हैं और उसमें कुछ Search करते हैं तो आपके Search से Related जितना भी डाटा Google के पास होता है वह आपको दिखाने लगता है।
Google का Use पूरे संसार में किया जाता है गूगल दुनिया का सबसे प्रसिद्ध Search Engine है। Google सूचनाओं का इतना बड़ा स्रोत बन चुका है कि आज के समय में कोई भी व्यक्ति किसी सूचना को किताब मैं ढूंढने के बजाय Google पर सर्च करना पसंद करता है क्योंकि Google हमारे द्वारा खोजी गई जानकारी कुछ ही क्षणों में हमारे सामने प्रस्तुत कर देता है।

Google अमेरिकी कंपनी है, इसकी स्थापना 1998 में Sergey Brin और Larry Page द्वारा कि गई। जो कि होल्डिंग कंपनी Alphabet Inc. की एक सहायक कंपनी है।
दुनियाभर में 70 प्रतिशत से अधिक Online Search अनुरोधों को Google द्वारा नियंत्रित किया जाता है, Google अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के दिल में बसा हुआ है Google का मुख्यालय माउंटेन व्यू , कैलिफोर्निया (Mountain View, California) में है ।
Google को एक Online Search Firm के रूप में शुरू किया गया, लेकिन अब Google 50 से अधिक इंटरनेट सेवाएं और उत्पाद प्रदान करता है जिसमें E-mail, Storage Drive, Online Documents बनाना, Mobile Apps, Tablets और Computer Softwares शामिल हैं।
Google के व्यापक उत्पाद, पोर्टफोलियो और आकार इसे उच्च तकनीकी बाज़ार में Apple, IBM और Microsoft के साथ सबसे बड़े चार प्रभावशाली कंपनियों में से एक बनाते हैं।
Google के असंख्य उत्पादों के बावजूद भी Google Search Engine इसकी सफलता का मुख्य कारण है।
Google को हम इंटरनेट का राजा भी कह सकते हैं Alexa Ranking के अनुसार Google #1 Position पर है। अगर आप नहीं जानते कि Alexa Ranking क्या है तो मै आपको आसान भाषा में बता देता हूं, दुनिया में जितनी भी Websites हैं Alexa उन Websites पर आने वाले Traffic के उनकी Ranking तय करता है।
इस बात से आप जान गए होंगे कि Google विश्व में कितना प्रचलित है।
Google का पूरा नाम क्या है | Google Full Form
Google को बनाने का उद्देश्य क्या था? | Purpose of Creating Google
गूगल के संस्थापक कौन है? | Founder of Google?
गूगल के CEO कौन है? | CEO of Google
- Google Analytics क्या है Google Analytics Login कैसे करें
- Google Translate क्या है
- Micro USB और Type-C में अंतर
Leave a Reply