संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

नमस्कार, भारत के सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल Entrepreneur और हजारों लाखों लोगों को सफलता हासिल करवाने वाले मार्गदर्शक और कोई नहीं बल्कि संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) हैं।

आज हम संदीप महेश्वरी के जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

संदीप महेश्वरी का जन्म | Birth of Sandeep Maheshwari

  Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितंबर 1980 में दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था।

Sandeep Maheshwari के पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी है, उनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी और उनकी पत्नी का नाम रुचि महेश्वरी है।

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

 Sandeep Maheshwari का जीवन (Sandeep Maheshwari in Hindi) बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है उन्होंने बहुत ही साधारण शुरुआत की और अनेक मुश्किलों का सामना भी किया पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे, आखिर में सफलता ने उनका दरवाजा खटखटाया।

 वह अपनी असफलता के अनुभव को लोगों में पाते हैं और उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं।

Sandeep Maheshwari के पिता का एल्यूमीनियम का बिजनेस था।

 Sandeep Maheshwari बचपन से ही बड़े खुशमिजाज और शरारती थे। उनकी मां का कहना है कि Sandeep की हमेशा शिकायत आया करती थी।

 लेकिन  Sandeep Maheshwari पढ़ने में अच्छे थे वह हमेशा अच्छे नंबरों से पास हो जाते थे जब वे 10th क्लास में थे तभी उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

 जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई और परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने PCO और छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया।

 वह सुबह शाम PCO पर बैठा करते थे और यहीं से उन्होंने अपने परिवार की मदद करनी शुरू करी।

इसी संदर्भ में एक कवि ने कहा है कि “जिस उम्र में खेलकूद मौज मस्ती और पढ़ना पढ़ाना है उस उम्र में इसने बस्ता छोड़ परिवार को संभाला है”

जब संदीप ने 12th पास किया तो उन्हें पैसे कमाने की इच्छा होने लगी।

 इसीलिए उन्होंने कई काम करने शुरू कर दिए जैसे कि उन्होंने कई घरेलू सामान बेचना शुरु कर दिया जैसे लिक्विड शोप (Liquid Shop).

इसी पैसे से वह अपने घर की भी मदद किया करते थे फिर उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से B.Com करने की शुरुआत की।

 जहां वह मॉडलिंग भी किया करते थे और वहीं उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक होने लगा उन्हें फोटोग्राफी में मॉडलिंग से ज्यादा मजा आने लगा।

 लेकिन परिवार की फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने कॉलेज पूरा नहीं किया और 2 साल में ही छोड़ दिया फिर उन्होंने मॉडलिंग करी पर उन्हें यह महसूस होना लगा कि मॉडल्स को अच्छा मुकाम नहीं मिल रहा।

 इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़कर Mash Audio Visual नाम की कंपनी खोली जिसमें वह लोगों का पोर्टफोलियो बनाते थे पर उनकी यह सोच भी नाकाम रही और वह कंपनी कुछ ही महीनों में बंद हो गई।

Sandeep Maheshwari ने अपने घर के हालात संभालने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ( Multi Level Marketing Company) ज्वाइन की।

 वह उस पर भी ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाए आखिर में उन्होंने वह कंपनी भी छोड़ दी फिर 2002 में उन्होंने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली लेकिन वो भी ज्यादा नहीं चली और छह महीनों में बंद हो गई।

 जिसके बाद उन्हें बहुत दुख हुआ पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिख डाली।

 लेकिन वह भी कामयाब ना हो पाई, लेकिन Sandeep Maheshwari इतनी जल्दी हार कहां मानने वाले थे इसीलिए उन्होंने फिर से कैमरा उठाया और अकेले ही तस्वीर खींचना शुरू कर दिया वह किसी की भी तस्वीर खींचते थे पर अपना गुजारा कर लेते थे।

संदीप महेश्वरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड | Sandeep Maheshwari’s world record

सन् 2003 में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10,000 फोटो शूट करें जिसे बाद में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी डाला गया।

इस कला को और बढ़ाने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया जिसमें वह इंडियन मॉडल और इंडियन फोटोग्राफर की तस्वीर डालते थे।

ImagesBazaar.Com की शुरुवात कब हुई

 सन् 2006 में Sandeep Maheshwari ने ImagesBazaar.com नाम की वेबसाइट बनाई पर शुरुआती दिनों में इसका विकास उतना नहीं हुआ जितना वह सोच रहे थे।

 जिस वजह से Sandeep Maheshwari इसमें अपना पूरा समय लगा दिया और वेबसाइट पर कुछ बदलाव करे फिर इसके बाद से Sandeep Maheshwari ने कभी पलटकर नहीं देखा और ऊंचाइयों को छूना शुरु कर दिया।

  वेबसाइट Popular होती चली गई और अंत में Sandeep Maheshwari ने इसे सबके सामने रखा और लोगों को एक मार्गदर्शक देना शुरू किया।

 अब Sandeep Maheshwari भारत की सबसे अच्छी मोटिवेशनल वीडियोस बनाते हैं और दुनिया के सामने एक सच्चाई का आइना रखते हैं ताकि उन्हें वो सब ना झेलना पड़े जो Sandeep Maheshwari ने अपने जीवन में झेला है।

संदीप महेश्वरी का पेशा | Sandeep Maheshwari Career

आज Sandeep Maheshwari भारतीय उद्यमी, फोटोग्राफर और Motivational Speaker हैं।

और साथ ही Sandeep Maheshwari  Imagesbazaar.com के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

इसमें भारत के Models, Photographer’s की छवियों का बहुत बड़ा संग्रह है।

 Sandeep Maheshwari भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट में शामिल हैं वे युवाओं को सही मार्ग पर चलने के लिए उन्हें Motivate करते हैं।

Sandeep Maheshwari  का YouTube Channel भी है जिसपर उनके 16.2 Millions Subscribers हैं।
लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने अपने चैनल को Monetize नहीं किया है, मतलब वह अपने YouTube Channel से एक भी रुपए नहीं कमाते हैं वह कहते हैं कि मुझे लोगों के समय की कीमत मालूम है मैं उनके समय को बर्बाद नहीं करना चाहता और उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहता हूं।

अगर Sandeep Maheshwari चाहते तो अपने YouTube Channel को Monetize कर सकते थे और केवल अपने YouTube Channel से ही वह महीने के लाखों रुपए कमा सकते थे।

इसके साथ ही Sandeep Maheshwari बहुत बड़े-बड़े सेमिनार Attend  करते हैं लेकिन वह उसका भी कोई पैसा नहीं लेते वह यह सब फ्री में करते हैं।

जबकि वही बहुत से मोटिवेशनल स्पीकर एक सेमिनार Attend करने के लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

 Sandeep Maheshwari की यही सोच उन्हें सबसे अलग बनाती है और बहुत से युवाओं को उनकी इस सोच से प्रेरणा मिलती है। मुझे भी उनकी यह सोच काफी अच्छी लगती है वह बिना किसी स्वार्थ के लोगों को मार्गदर्शन देते हैं।

संदीप महेश्वरी की कमियाबी और अवार्ड | Sandeep Maheshwari’s Success and Award

“Business World” मैगज़ीन नें उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।
ET Now Channel के द्वारा Sandeep Maheshwari को Pioneer of Tomorrow Award शीर्ष उद्यमी का पुरस्कार दिया गया।


साथ ही The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन में उनकी सफलता को चित्रित किया गया है।
संदीप महेश्वरी को “Global Youth Marketing Forum” द्वारा Star Youth Achiever Award से सम्मानित किया गया।


उन्हें British Council के द्वारा Young Creative Entrepreneur Award से सम्मानित किया गया है  जो की ब्रिटिश हाई कमीशन का एक डिवीज़न है।

संदीप महेश्वरी के प्रेरक विचार (Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi)

  • अगर आप उस इंसान को ढूंढ रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो एक बार आईने में जरूर देखिए।
  • अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो उन्हें उसके साथ बांटिए जिन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
  • अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये!
  • सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है, यही जीवन है।
  • जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
  • जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।
  •  गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।
  • सीखते रहो, जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया, वो जिंदा लाश है।
  • एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।
  • जिंदगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।
  • किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो ही जाएंगे।
  •  जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
  • न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो।
  •  पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।
  •  जब हम बोलते हैं आसान है, और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।
  •  सफलता अनुभव से आती है और अनुभव पिछले बुरे अनुभव से।
  • मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा है तो बुरा लग रहा है बुरा है नहीं, आज बुरा लग रहा है आगे आने वाले टाइम पे पता चलता है कि वो भी अच्छे के लिए हुआ है।
  • जब हम किसी और को सलाह दे रहे होते हैं तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं लकिन जब हम खुद ही उस सिचुएशन में होते हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं!
  • अगर मेरे जैसा लड़का जो दब्बू था, जो शर्माता था,वो अगर स्टेज पे आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।
  •  कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं, ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा, successful हो जाओगे।
  • वो क्या सोचेगा, ये मत सोचो, वो भी यही सोच रहा है, एक समय लोग मुझसे कहते थे, ये ले दस रुपये और मेरी Photo खींच दे, अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता। दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
  •  Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो, दिल से share करो, सबके साथ share करो।
  •  जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।
  • हर करीयर में ऊपर कहाँ तक जाया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है।
  •  हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।
  • इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते है, क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।
  • अगर दुनिया के एक इंसान भी कोई काम कर सकता है तो आप भी उस काम को खेल-खेल में कर सकते हैं।
  • अपने जीवन की छोटी से छोटी समस्या बड़ी से बड़ी समस्या उसमे जा कर के इन दो words को चिपका दो, अंदर से जिस दिन आवाज आने लग गयी न, “आसान है, उस दिन सबकुछ सबकुछ सच मे आसान हो जाएगा, और यही मेरे जीवन का सबसे बड़ा रहस्य है सबसे बड़ा, “आसान है !” इसकी ताकत को under estimate मत करो, इसने मेरी ज़िन्दगी बदली है।
  •  जितने भी believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।
  • बिना सोचे काम करना और बिना कुछ काम किये सोचते रहना, 100% असफलता देता है।
  •  बुरा मत देखो बुरा मत बोलो बुरा मत सुनो, ये नहीं बोलना है इसकी जगह बोलो, अच्छा देखो, अच्छा बोलो अच्छा सुनो।
  • न भागना है न रुकना है, बस चलते रहना है, चलते रहना है।
  •  आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ।
  • मैं इस वजह से सफल नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं सफल हूँ, मैं इस वजह से सफल हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं सफल हूँ।
  • आप इसे पसंद करें या नहीं, आप इसे स्‍वीकार करें या नहीं, आप इसमें विश्‍वास करें या नहीं, लेकिन  आपकी जिन्‍दगी वैसी ही है जैसी कि आपने अपने लिए चुनी है।
  •  जब दिमाग़ कमजोर होता है, परिस्थितियां समस्‍या बन जाती हैं। जब दिमाग़ स्थिर होता है, तब परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं। लेकिन जब दिमाग़ मजबूत होता है, तब परिस्थितयां अवसर बन जाती हैं।
  •  मैं अपने सेमिनार्स फ्री में करता हूँ, जिंदगी में कभी कोई भूखा मिले तो उसे खाना खिला देना, मुझे मेरे पैसे मिल जायेंगे।
  •  जिस दिन आपने खुल करके अपनी ज़िन्दगी जी ली बस वही त्यौहार है बाकी सब बस कैलेण्डर की Dates हैं।
  • जिसकी awareness जितनी ज्यादा होगी उसकी possibilities भी उतनी अधिक होंगी।
  • तू यही सोच रहा है न कि तेरे घर वाले क्‍या सोचेंगे, तेरे रिश्तेदार क्‍या सोचेंगे, बढिया है सोचता रह।
  • अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना तुम सपने में भी नहीं सोच सकते, पहले खिलाड़ी तो बनो, अपने खेल के पक्‍के खिलाड़ी!
  •  अगर boring जगह पर हमको अपने मन को टिकना आ गया तो फिर interesting जगह तो बस खेल है।
  •  जो मन करे वो करो, खुल के करो, क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।
  • किसी काम से बार-बार demotivate हो रहे हो तो motivated कैसे रहोगे, तुम जितना उस काम के बारे में जानते चले जाओगे, उतना ही तुम मोटिवेट होते चले जाओगे, जितना उस काम के positive side को जानते चले जाओगे, उतना ही मोटिवेट होते चले जाओगे।
  •  सीखो सबसे लेकिन फॉलो किसी को मत करो।
  •  जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।
  • आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सकें, बल्कि इसलिए कि कोई आपको न दबा सके।
  •   जो कर्म आपको अंदर से मजबूत करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से कमजोर करता है वो बुरा कर्म है।
  •  अरे जो सोये हुए हो, डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो, आगे बढ़ो जो करना है करो, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, ओटो चलाना पड़े चलाओ, टैक्सी चलानी पड़े चलाओ ना, क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है।
  •  जब desire को choose करना ही है, तो बड़े से बड़ा choose करो, बड़े से बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा।
  • Learning पे focus करो earning पे नहीं, earning हमेशा future में होती है, learning हमेशा present moment में होती है। Learning पे focus करना है earning पे नहीं।
  • जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहे कि, “आप यह नहीं कर सकते”, तो वो बस इतना ही कहना चाहता है कि – “मैं यह नहीं कर सकता।”
  • लोग कहते हैं इस बिजनेस में क्या पड़ा है, इस नौकरी में क्या पड़ा है, तो मैं बता दूँ कि किसी भी बिजेनस में, किसी भी करियर में कुछ पड़ा नहीं होता है, आपको कोई सोने की खान मिलने वाली नहीं है कहीं से भी,खोदनी पड़ती है!
  •   याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।
  • Mediocrity बड़ी खतरनाक जगह है हम यहीं पर अटके रह जाते हैं, हम ऊपर वालों को देखकर जलते रहते हैं और नीचे वालों को देखकर खुश होते रहते हैं!
  •  जैसे ही आप किसी चीज की बुराई कर रहे हो या किसी से jealousy कर रहे हो या किसी को नीचे गिरा रहे हो, अपने आप को बेटर फील करने के लिए, तो आप और नीचे गिर जाते हो।
  • जहाँ पर आपकी थिंकिंग जाती है जहाँ पर आपकी नज़र जाती है वैसे ही आप बनने लग जाते हो।
  •  हर सिचुएशन में अच्छाई भी है बुराई भी है, हर  इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है, चॉइस हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं।
  •   अगर हमें अपने desires को बदलना आ जाये तो हमारी किसमत बदल जायेगी।
  • पहली बार अगर आपने लाइफ में कोई भी गलती की है तो वो गलती नहीं है, लेकिन अगर उसी को आप बार-बार कर रहे हो तो ये गलती है।
  •   गलतियाँ करो लेकिन उससे कुछ सीखो, सही काम करो पर उसमे चिपके मत रहो, कुछ अच्छा करके अपनी ईगो को मत बढाओ…grow out of it ….क्या फरक पड़ता है।
  • कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ न किया जा सके।

Share Post👇

2 thoughts on “संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi”

Leave a Comment