आपने आज से कुछ समय पहले पूरे देश में हैजा फैल गया था ये उस समय एक महामारी थी लेकिन आज के समय में कोरोनावायरस (CoronaVirus) एक महामारी है।
सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक और कई सारे सोशल प्लेटफॉर्म से हमारे पास कोरोनावायरस (CoronaVirus) के बारे में अनेक प्रकार की जानकारियां आती है उनमें से कुछ सही भी होती हैं और कुछ बिल्कुल गलत, इस सही गलत के चक्कर में लोगों के जीवन तथा स्वास्थ्य में बहुत असर पड़ा है, लोगों में एक डर का माहौल बन गया है आज लोगों को यह लगने लगा है कि अगर उनको यह बीमारी हो जाएगी तो उनका बचना नामुमकिन है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह केवल कुछ लोगों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाह हैं।
तो चलिए कोरोनावायरस (CoronaVirus) COVID-19 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला चीन के Wuhan शहर से आया जब Outbreak हुआ था तो कुछ लोग वहां पर घूमने के लिए गए हुए थे कुछ लोग अपने किसी बिजनेस के काम से गए थे और कुछ लोग अपनी पढ़ाई के लिए।
उसके बाद जब वह वापस आए तो यह वायरस उनके साथ एक देश से दूसरे देश और दूसरे देश से तीसरे देश, इस तरह से यह वायरस पूरी दुनिया में फैलते गया।
कोरोनावायरस क्या है? What is CoronaVirus COVID-19:
कोरोना वायरस CoronaVirus COVID-19 कैसे फैलता है:
क्योंकि आपने अपनी नाक को छुआ या मुंह को छुआ तो वह वायरस सीधे आपके फेफड़ों तक पहुंच जाएगा और आपके स्वास्थ्य को खराब करना शुरू कर देगा।
कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति के अंदर क्या-क्या लक्षण दिखने लगते हैं:
- सर्दी जुकाम और उसके साथ सूखी खांसी तथा बुखार का आना।
- सांस लेने में तकलीफ।
- गले में खराश।
- इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को हल्की उल्टी आने का मन भी हो सकता है।
अगर किसी व्यक्ति में यह सभी लक्षण आ जाए तो आगे क्या करना चाहिए:
Health Authority के लोग आपसे बात करेंगे और आपको सही मशवरा देंगे जरूरत पड़ने पर वह आपके दिए गए पते पर आएंगे और आप की जांच करेंगे।
इस डर की वजह से वह ना तो किसी अस्पताल में जा रहे हैं और ना ही किसी डॉक्टर से मिल रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपने सुना होगा कि जिस भी व्यक्ति में यह सभी लक्षण दिख रहे थे उन्हें डॉक्टर ने isolate होने के लिए कहा लेकिन बहुत सारे मरीज वहां से भाग गए कृपया ऐसा बिल्कुल भी ना करें Isolation का मतलब है कि आपको एक खास रूम में दो हफ्तों के लिए रखा जाता है।
आपके 2 हफ्ते Isolate रहने से सैकड़ों लोगों की जान बच सकती है आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है और 2 हफ्ते के बाद आप अपने आम जिंदगी आराम से जीने लगेंगे।
ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में बहुत तेजी से फैलती है इसका पहला केस दुनिया के सामने दिसंबर 2019 में आया था लेकिन आज 27 मार्च की सुबह तक पूरी दुनिया में 5,32,263 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की जा चुकी है।
दूसरे देशों को देखते हुए अभी भारत की स्थिति अच्छी है भारत में इस वायरस के कुल 724 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है लेकिन अगर हम समय रहते सावधानी नहीं बरतेंगे यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
हालांकि एक अच्छी बात यह है कि इस वायरस का Dath Rate 4% से भी कम है यानी अगर यह वायरस 100 लोगों में फैल जाए तो उनमें मृत्यु केवल 3 या 4 लोगो की हो सकती है।
वो 3 या 4 लोग जिसकी इस बीमारी से मृत्यु हो रही है उनका या तो इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर है या फिर वह बूढ़े हैं।
इस वायरस की चिंता का सबसे बड़ा विषय यह है कि इससे निपटने के लिए अभी तक कोई भी दवा तैयार नहीं की जा सकी है।
कोरोनावायरस को फैलने से कैसे रोका जाए:
कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए:
इस वायरस से बचने के लिए हमें सबसे पहले अपनी लाइफ स्टाइल को बदलना होगा।
- हर बात पर हम अपना हाथ अपने मुंह, अपने गाल, अपने नाक पर लगाते हैं हमें अपनी इस आदत को सुधारना होगा।
- हम में से कई लोग अपने हाथों पर खांसी करते हैं लेकिन अब आपको इसमें भी बदलाव करना होगा आप जब भी खांसी करें तो अपने बाजुओं पर ही करें। यह वह जगह है जहां आप बार-बार अपने हाथों से छूते नहीं है और बाद में अपने कपड़ों को भी आसानी से बदल सकते हैं।
- अगर आपको सर्दी या जुकाम है तो कृपया अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाइए इससे आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
- अगर आप बाहर किसी पब्लिक एरिया में जा रहे हैं तो कृपया मास्क अवश्य लगाइए।
- सैनिटाइजर या साबुन से लगातार हाथ धोते रहिए, सैनिटाइजर सभी के पास होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन साबुन हर किसी के घरों में होता है तो कृपया करके कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं।
- अगर आप किसी बाहर के एरिया से अपने घर के अंदर जाते हैं तो अपने कपड़े अवश्य बदले क्योंकि यह वायरस 8 घंटों तक आपके कपड़ो पर जीवित रह सकता है।
- अपने आप को भीड़ में जाने से रोकिए जिस जगह पर अत्यधिक लोग हों उस जगह पर जाने से परहेज करें चाहे वह शादी की भीड़ हो, धार्मिक भीड़ हो या राजनीतिक भीड़ हो। क्योंकि उस जगह पर जाना कोरोनावायरस को आमंत्रण देना है।
- हाथ मिलाना और गले मिलना फिलहाल के लिए बंद करिए।
- सभी इंसान से 1 या 2 मीटर की दूरी बनाए रखें।
- सबसे ज्यादा अच्छा है कि अपने आप को कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन कर लीजिए।
- ज्यादा से ज्यादा पका हुआ खाना खाइए और गर्म पानी पीजिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ दिन पहले ही 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है हमें उनके इस फैसलेे का सम्मान करना चाहिए।
क्योंकि घर पर रहकर ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है और पूरी तरह खत्म भी किया जा सकता है।
और अगर आपकी कोई समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Leave a Reply