Micro USB और Type-C में अंतर:
Type–C होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके पास Type-C है, तो आप उससे अपने ऑडियो डिवाइस को भी कनेक्ट करके रख सकते हैं, और साथ ही वीडियो डिस्प्लेस(Video Displays) को भी कनेक्ट करके रख सकते हैं।
अगर इसका मैं आपको एक उदाहरण दूँ तो,
अभी कुछ साल पहले कंपनी ने जो Oneplus 6 लॉन्च किया था।
उसमें उन्होंने 3.5MM Audio Jack को हटा दिया था।
और उसकी जगह केवल Type-C पोर्ट दिया था।
और उन्होंने अलग से एक ऐसा ईयरफोन(Earphone) निकाला था, जिसमें Type-C वाला कनेक्टर था।
तो इस Type-C की खास बात यह है, कि आप अपने उसी Type-C से म्यूजिक भी सुन सकते हैं, और उसी से अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं।
तो अब आप यह समझ सकते हैं कि जो Type-C है, वह कहीं ना कहीं Multiple Port को Replace कर रहा है।
आने वाले समय में ऐसा सम्भव है की कंप्यूटर या लैपटॉप में Multiple Port को हटा दिया जाए, और केवल एक Type-C के द्वारा ही आप अनेकों काम कर सकेंगे।
अब हम Type-C के कुछ और फायदों के बारे में बात करें तो Type-C का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि Type-C में 100W की पावर सप्लाई करने की क्षमता होती है, जबकि Micro USB में अधिकतम 60W की पावर सप्लाई करने की क्षमता होती है।
Type C Features |
लेकिन Type-C की 100W की पावर सप्लाई करने की भी एक शर्त है यह 100W की पावर सप्लाई तभी कर सकता है जब आपका Type-C Based हो USB 3.0 पर 3.1 पर या 3.2 पर अगर आपका Type-C 2.0 Based है तो वह सामान्य रूप से काम करेगा, मतलब वो उतना ही काम करेगा जितना स्मार्टफोन कंपनी आपको प्रोवाइड कराना चाहती है।
जैसे कि 18W या 20W की पावर सप्लाई आपको प्रोवाइड करा सकती है।
आपने कई बार सुना होगा कि आने वाले समय में 80W या 100W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी लेकिन क्या आपको पता है यह Micro USB पर बिल्कुल भी सम्भव नहीं है, यह आपको Type-C में ही देखने को मिलेगा।
इन्हें भी जाने:
- अपने मोबाइल को सुरक्षित (Secure)कैसे रखें
- स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ(Battery Life) बढ़ाने के आसान तरीके
- मोबाइल वॉलेट(Mobile Wallet) क्या है, यह कैसे काम करता है
- Google क्या है | Google Kya Hai
जैसा कि मैंने आपको पहलेेे भी बता दिया है Micro USB केवल डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए ही प्रयोग में लाया जा सकता है लेकिन Type-C चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो भी ट्रांसफर कर सकता है।
जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है, बढ़ते समय के साथ-साथ हमें नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है जो हमारे स्मार्टफोन को उच्च गुणवत्ता प्रदान कर रहे हैं।
केवल Type-C के होने से ही आपका स्मार्टफोन Fast Charging या Fast Data Transfer सपोर्ट नहीं करेगा उसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है-
- USB Type-C With USB3.1 has Fast Charging & Transfer
- USB Type-C With USB3.0 will be Slower than 3.1
- USB Type-C With USB2.0 will be Slower than 3.0
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि केवल USB Type-C के होने से हमारे स्मार्टफोन की चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर स्पीड फास्ट नहीं हो पाएगी, उसके लिए हमें उसके वर्जन को भी देखना होगा, कि वह USB 3.1 है या USB 3.0 या फिर USB 2.0 है।
अगर आपको कोई कंपनी Type-C प्रोवाइड करा रही है और उसके साथ केवल USB 2.0 का सपोर्ट दे रही है, तो आपको यह पता होना चाहिए की वह केवल Normal Charging Support करेगा और उसकी Normal Data Speed रहेगी।
अगर वह USB 3.1का सपोर्ट दे रही है तो ही आपको Fast Charging और Fast Data Transfer का अनुभव मिल पाएगा।।
निष्कर्ष-
मुझे उम्मीद है कि अब आपको Type-C और Micro USB के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.
muje aapki post padhna bhut acha lagta hai sir aapki post me bhut si information hoti hai sir