Micro USB और Type-C में अंतर | Difference between Micro USB and Type-C in Hindi

Micro USB और Type-C में अंतर : नमस्कार दोस्तों, अगर आप Smartphone Use करते हैं, तो आपने Micro USB यानी और Type-C के बारे में सुना होगा।

आपके स्मार्टफोन में भी Micro USB या Type-C दोनों में से कोई एक USB Port होगा जिसके द्वारा आप अपने Smartphone को Charge करते होंगे या अपने Smartphone से Data Transfer करते होंगे।

आप कई बार सोचते होंगे कि जब हमारा काम Micro USB से ही चल जाता है, तो हमें Type-C की क्या जरूरत है? इसलिए आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं Micro USB और Type-C में क्या अंतर है?

Micro USB और Type-C में अंतर :

अगर हमें इन दोनों में सबसे पहले अंतर की बात करें तो, हम Micro USB Cable को अपने मोबाइल में केवल एक तरफ से ही Plug कर सकते हैं, उसे उल्टा करके अपने मोबाइल में Plug नहीं कर सकते।

micro usb vs type c
Micro USB vs Type-C

लेकिन Type-C के साथ ऐसा नहीं है USB Type-C एक Reversible Connector होता है, उसे चाहे आप ऊपर सेे Plug करो या उसे पलट के Plug करो कोई फर्क नहीं पड़ता ये दोनों तरफ से बराबर काम करता है।

यह एक बहुत छोटा सा और Basic फर्क है Micro USB और Type-C में जिसके बारे में आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगें।

लेकिन इसके अलावा भी Type-C के बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में शायद आप लोग नहीं जानते होंगे, तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Type-C होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके पास Type-C Cable है, तो आप उससे अपने Audio Device को भी कनेक्ट करके रख सकते हैं, और साथ ही Video Displays को भी कनेक्ट करके रख सकते हैं।

अगर इसका मैं आपको एक उदाहरण दूँ तो अभी कुछ साल पहले Oneplus कंपनी ने जो Oneplus 6 लॉन्च किया था उसमें से उन्होंने 3.5MM Audio Jack को हटा दिया था और उसकी जगह केवल Type-C पोर्ट दिया था।

और उन्होंने अलग से एक ऐसा Earphone निकाला था, जिसमें Type-C कनेक्टर था।
तो इस Type-C की खास बात यह है, कि आप अपने उसी Type-C से म्यूजिक भी सुन सकते हैं, और उसी से अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं।

तो अब आप यह समझ सकते हैं कि जो Type-C है, वह कहीं ना कहीं Multiple Port को Replace कर रहा है।
आने वाले समय में ऐसा सम्भव है की कंप्यूटर या लैपटॉप में Multiple Port को हटा दिया जाए, और केवल एक Type-C के द्वारा ही आप अनेकों काम कर सकेंगे।

और फिलहाल ऐसा होने भी लग गया है आज Market में बहुत से ऐसे Laptops Launch हो चुके हैं जिनमे Type-C Port देखने को मिल रहा है ये बेहतर Data Transfer Speed के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

अब हम Type-C के कुछ और फायदों के बारे में बात करें तो Type-C का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि Type-C में 100W की पावर सप्लाई करने की क्षमता होती है, जबकि Micro USB में अधिकतम 60W की पावर सप्लाई करने की क्षमता होती है।

Type C Features

लेकिन Type-C की 100W की पावर सप्लाई करने की भी एक शर्त है यह 100W की पावर सप्लाई तभी कर सकता है जब आपका USB Type-C Based हो USB 3.0 पर 3.1 पर या 3.2 पर।

अगर आपका Type-C 2.0 Based है तो वह सामान्य रूप से काम करेगा, मतलब वो उतना ही काम करेगा जितना स्मार्टफोन कंपनी आपको प्रोवाइड कराना चाहती है। जैसे कि 18W या 20W की पावर सप्लाई आपको प्रोवाइड करा सकती है।

80W या 100W की Fast Charging Micro USB पर बिल्कुल भी सम्भव नहीं है, यह आपको Type-C में ही देखने को मिलेगा।

जैसा कि मैंने आपको पहलेेे भी बता दिया है Micro USB केवल डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए ही प्रयोग में लाया जा सकता है लेकिन Type-C चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो भी ट्रांसफर कर सकता है।

जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है, बढ़ते समय के साथ-साथ हमें नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है जो हमारे स्मार्टफोन को उच्च गुणवत्ता प्रदान कर रहे हैं।

केवल Type-C के होने से ही आपका स्मार्टफोन Fast Charging या Fast Data Transfer सपोर्ट नहीं करेगा उसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है-

  • USB Type-C With USB3.1 has Fast Charging & Transfer
  • USB Type-C With USB3.0 will be Slower than 3.1
  • USB Type-C With USB2.0 will be Slower than 3.0

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि केवल USB Type-C के होने से हमारे स्मार्टफोन की चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर स्पीड फास्ट नहीं हो पाएगी, उसके लिए हमें उसके Version को भी देखना होगा, कि वह USB 3.1 है या USB 3.0 या फिर USB 2.0 है।

अगर आपको कोई कंपनी Type-C प्रोवाइड करा रही है और उसके साथ केवल USB 2.0 का सपोर्ट दे रही है, तो आपको यह पता होना चाहिए की वह केवल Normal Charging Support करेगा और उसकी Normal Data Speed रहेगी।

अगर वह USB 3.1 का सपोर्ट दे रही है तो ही आपको Fast Charging और Fast Data Transfer का अनुभव मिल पाएगा।।

निष्कर्ष :

मुझे उम्मीद है कि अब आपको Type-C और Micro USB के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से जरूर बताएं।

QNA :

Q1 : Micro USB और Type-C में कौन सा बेहतर है?
Ans : Type-C

Q1 : क्या Micro USB Charger USB Type-C Port के साथ काम करेगा?
Ans : नहीं, दोनों का Interface अलग-अलग होता है।

Share Post👇

2 thoughts on “Micro USB और Type-C में अंतर | Difference between Micro USB and Type-C in Hindi”

Leave a Comment