सफलता प्राप्त करने के सकारात्मक सोच | Success Story

नमस्कार, हर व्यक्ति को सफल होने के लिए हमेशा मोटिवेट (Motivate) रहने की आवश्यकता होती है और उस व्यक्ति के अंदर दृढ़ निश्चय होना काफी आवश्यक है क्योंकि अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए व्यक्ति को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता हैअपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको अनेक मुश्किलों का सामना करना ही पड़ेगा।

success quotes

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे विचार साझा करने वाले हैं जो आपके दृढ़ संकल्प को और भी मजबूत बनाएंगे और आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक भी होंगे।

असफल आदमी को हर अवसर में बाधा दिखाई देती है सफल व्यक्ति को हर बाधा में अवसर।

अगर आप बड़ा अवसर खोज रहे हैं हो तो लोगों की बड़ी समस्या खोजें।

कोई आपको मौका देगा, इसकी राह ना देखें, आप स्वयं अवसर निर्माण करें जो आपके आसपास है उसी में अवसर छिपे हैं।

हमेशा ध्यान में रखें एक दरवाजा बंद होते ही दूसरा तुरंत खुल जाता है, खुलने के लिए दूसरा दरवाजा तैयार रखे बिना प्रकृति पहला दरवाजा बंद नहीं करती। यह बहुत ही गंभीर तथा अपवादरहित वास्तविकता है।

आप हालात के शिकार नहीं है, किसी ना किसी तरह हालात के लिए आप ही जिम्मेदार हैं।

आपको जीवन में उतना ही मिलता है जितनी कीमत आप चुकाते हैं।

आश्चर्यचकित कर डालना सफलता का रहस्य है आश्चर्यचकित करने का कोई भी अवसर ना गवाएं।

ज्यादा देने की राह खोजिए आप तेजी से आगे निकल जाएंगे क्योंकि इस ज्यादा देने वाली राह पर भीड़ नहीं होती।

प्रत्येक व्यवहार का एक अनदेखा गवाह होता है, प्रकृति इसकी गारंटी लेती है, स्वयं पर इसकी जिम्मेदारी लेती है, कि ईमानदारी से की गई सेवा प्रतिफल से वंचित नहीं रहेगी।

निर्णय न लेने की वजह से मनुष्य के हाथ आए मौके खो जाते हैं।

निश्चयी व्यक्ति को कोई रोक नहीं सकता अनिश्चयी व्यक्ति को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि वह निकलता ही नहीं।

गलती ना करने की गारंटी वही आदमी दे सकता है जो कुछ नहीं करता।

हमेशा भयभीत रहने के बजाय एक बार खतरा मोल लीजिए।

थॉमस फुलर

जिस काम के करने में डर लगता हो उसे करें भय का अंत निश्चित है।

इमरसन

यदि आप जोखिम नहीं ले रहे हैं तो आप उससे भी बड़ा जोखिम ले रहे हैं।

थॉमस फुलर

काम पूरा होने तक काम करते रहने के लिए स्वयं को विवश करें।

अथक और अविरत रूप से संपूर्ण शारीरिक और मानसिक शक्ति एक चीज पर केंद्रित करना सफलता की पहली शर्त है।

थॉमस एडिसन

स्वयं का जीवन स्तर अपनी मेहनत से ऊंचा उठाने की क्षमता निर्विवाद रूप से मनुष्य के पास है इससे ज्यादा प्रेरणादायक बाद मुझे मालूम नहीं।

Henry Devid Thoreau

काम कीजिए और आपका दिमाग चलने लगेगा शुरू रखिए और काम पूर्ण होगा।

Gotehe

योजना तैयार करने में खर्च किया हुआ 1 मिनट उस योजना को क्रियान्वित करते समय 10 मिनट बचाता है।

अब्राहम लिंकन

पेड़ काटने के लिए मेरे पास 8 घंटे हो तो उनमें से 6 घंटे में कुल्हाड़ी को तेज करने में बिताऊंगा।

अब्राहम लिंकन

आपकी योजना में आज करने के लिए कुछ ना कुछ जरूर समाविष्ट कीजिए।

अब्राहम लिंकन

ध्यान रखें योजना हीन कार्य सफलता का कारण है।

अब्राहम लिंकन

आप क्या कर सकते हैं यह दुनिया को मत बताइए बस कर दिखाइए।

हम क्या कर सकते हैं इस नजर से हम अपनी ओर देखते हैं
और हमने क्या किया है इस नजर से दुनिया हमारी ओर देखती है।

अत्यंत सफल लोगों का अलगपन जो मुझे समय-समय पर दिखाई दिया वह था-
उनकी काम करने की असीमित क्षमता!

B. C. Forbes

सफलता अथवा असफलता की शुरुआत विश्वास से होती है विश्वास मनुष्य को मिली हुई एक बहुत बड़ी शक्ति है बड़े-बड़े अनगिनत चमत्कार मानव में इसी विश्वास के बल पर किए हैं।

विषैले विचार, विषैले लोग, विषैली पुस्तकें, इस तरह टालिए जैसे आप विषैले सांप को टालेंगे।

असफलता के बारे में मत सोचिए, जब सफलता के बारे में सोचने के लिए भी उतनी ही शक्ति लगती है गलत सोच हमारी शक्ति छीन लेती है सही सोच हमें शक्ति प्रदान करती है।

आप किस चीज की इच्छा रखते हैं उसके प्रति सावधान रहिए संभावना है कि वह चीज आपको मिल ही जाए।

मनुष्य के पास तीव्र इच्छा होना मनुष्य का किसी चीज के पीछे पागल होना ही ऐसी चीज है जिसके कारण मनुष्य किसी भी कठिनाई से मार्ग निकाल सकता है।

जब मनुष्य किसी चीज के पीछे दीवाना हो जाता है उस चीज को हासिल करने में उस आदमी की सहायता करने के लिए सारी सृष्टि आगे बढ़ती है।

ऐसे व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है जिसे पता है उसे क्या चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए उसने निश्चय कर लिया है।

इमरसन

कोई भी प्रतिकूल परिस्थिति इतनी ताकतवर नहीं कि निश्चित ध्येय रखने वाले मनुष्य को हमेशा के लिए रोक कर रख सके।

इमरसन

निश्चित ध्येय और उस तक पहुंचने का दृढ़ निश्चय रखने वाले मनुष्य से मिलने पर विरोध और रुकावटें गायब हो जाती हैं।

इमरसन

स्पष्ट और निश्चित ध्येय हो तो मनुष्य अत्यंत कठिन मार्ग पर भी प्रगति करेगा ध्येयहीन मनुष्य मार्ग कितना ही सरल होने के बावजूद कहीं तक नहीं पहुंचेगा।

पहले कभी भी हासिल नहीं हुआ हासिल करने के लिए पहले कभी भी नहीं किया हुआ करना होगा।

जो आप आज तक कर रहे थे वही आगे भी करेंगे तो आपको वही मिलेगा जो आज तक मिलता था।

निष्कर्ष :

मैं आशा करता हूं कि आपको ये विचार जरूर पसंद आए होंगे, अगर आपके कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने मित्रों को भी शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी कुछ सीखने को मिलेगा!

Share Post👇

1 thought on “सफलता प्राप्त करने के सकारात्मक सोच | Success Story”

Leave a Comment