Social Media क्या है, फायदे व नुक्सान | Social Media Kya Hai

 आपके मन में भी यह सवाल कभी ना कभी तो जरूर आया होगा।
Social Media एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप अपनी बात आसानी से पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं।
Social Media के द्वारा आप किसी भी विषय पर आसानी से चर्चा कर सकते हैं।

 

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, फिर चाहे वह WhatsApp के माध्यम से हो या Facebook, LinkedIn, Snapchat, Instagram, YouTube, Twitter जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से।

आए दिन खबरें आती है, कि Social Media पर यह तस्वीर या वीडियो वायरल हो गई या किसी सेलिब्रिटी ने यह बात कह दी। यह सब Social Media के द्वारा ही होता है।

Social Media हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसके द्वारा हम अपनी बातों को पूरे विश्व के सामने रख सकते हैं, और उनसे किसी वस्तु विशेष पर विचार-विमर्श कर सकते हैं या उनसे उसके बारे में कुछ जान सकते हैं।

आज के समय में Social Media द्वारा आप किसी भी बड़ी  सेलिब्रिटी के सामने अपने विचार रख सकते हैं और उनसे उस विषय पर बातचीत कर सकते हैं।

वैसे अगर सरल भाषा में कहा जाए तो Social Media हमारे लिए बहुत आवश्यक भी है, सोशल मीडिया के द्वारा हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं और उनसे अपनी सारी जरूरी बातें शेयर कर सकते हैं।

Social Media के द्वारा ही विश्व में हो रही गतिविधियां हम जान सकते हैं और सभी प्रकार की सूचनाओं से अपने आप को अपडेट रख सकते हैं।

सोशल मीडिया का इतिहास | history of social media

Social Media का इतिहास अत्यंत पुराना है लेकिन पहले इंटरनेट के कम उपयोग से इसकी वास्तविकता से हम अवगत नहीं थे।
 
पहले के समय में इंटरनेट इतना प्रचलित नहीं था। इसलिए ज्यादातर व्यक्ति Social Media के बारे में नहीं जानते थे।
 लेकिन बीते कुछ समय से भारत में इंटरनेट का प्रचलन बढ़ा और तभी से इसका महत्व आम व्यक्ति के जीवन में भी बहुत बढ़ गया।

Social Media के माध्यम से सूचनाओं का एक संसार बन गया है जहां सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। वर्तमान में तो सोशल मीडिया का उपयोग हर चीज में किया जाने लगा है फिर चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो, व्यापारिक प्रमोशन हो, या राजनैतिक प्रचार हो। इसका उपयोग प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

सोशल मीडिया की विशेषताएं :

Social Media बदलते समय के साथ साथ बहुत ही प्रचलित होते जा रहा है सोशल मीडिया ने हमारे अनेक कार्यों को आसान बना दिया है फिर चाहे वह लोगों से बातचीत हो या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट, तस्वीर या वीडियो।

 

हम सब कुछ बहुत ही आसानी से Social Media के द्वारा शेयर कर सकते हैं, और लोगों को उसके बारे में बता सकते हैं या किसी समस्या के बारे में सुझाव जान सकते हैं। सोशल मीडिया ने आज हमें लोगों के बहुत नजदीक लाकर रख दिया है।

आज हम दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो Social Media के द्वारा हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अपने माता पिता से आसानी से बातें कर सकते हैं और उनके साथ जुड़े रह सकते हैं।

सोशल मीडिया के प्रकार :

Medical Uses:

बहुत से स्वास्थ्य व्यवसायी के द्वारा Social Media का इस्तेमाल अपने संस्थागत ज्ञान के प्रबंधन में लगाते हैं, इससे वह अपने डॉक्टर और संस्था को लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं, इसके साथ साथ ही वह अपने ज्ञान को भी दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।

 

Business Uses:

यदि आप बिजनेस करते हैं या बिजनेस करने में आपकी रुचि है तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। Social Media का सही इस्तेमाल छोटे बिजनेस के लिए बहुत लाभदायक है, इससे आप बहुत से लोगों के साथ मिलकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

 

सोशल मीडिया का इस्तेमाल आप अपने वस्तु(Product) की विज्ञापन के लिए कर सकते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया का उपयोग पूरे विश्व में किया जाता है, इसलिए इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में स्थित लोगों के साथ कांटेक्ट(Contact) कर सकते हैं, और उन्हें अपने वस्तु(Product)के बारे में बता सकते हैं।

Investigation Uses :

सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब अपराधियों को पकड़ने के लिए भी किया जाने लगा है बहुत से अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और वह कई संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं। इस स्थिति में पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें आसानी से पकड़ सकती है।

what is social media
 

सोशल मीडिया के उपयोग के फायदे व नुकसान :

जैसा कि आप सभी जानते हैं यदि किसी चीज के फायदे हैं तो उसके नुकसान भी अवश्य ही होंगे। दुनिया में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जिसके केवल फायदे ही हो या केवल नुकसान ही हो।

 तो चलिए पहले सोशल मीडिया के उपयोग के फायदे जान लेते हैं फिर इसके बाद इसके नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे।

सोशल मीडिया के उपयोग के फायदे :

◆ इसके माध्यम से हमें किसी भी तरह का संचार आसानी से प्राप्त हो जाता है।

 ◆ इसका फायदा चाहे शिक्षित हो या अशिक्षित हर तरह के व्यक्ति के लिए होता है।

 ◆ इसके माध्यम से हमें किसी भी तरह की सूचना बहुत ही तेजी व आसानी से मिल जाती है।

 ◆ यह हमारी बहुत सारी जानकारियों को एक ही जगह इकट्ठा करने का माध्यम है।

◆ आप कोई भी पोस्ट करके उसके बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

◆ लिंकडिन जैसी सोशल मीडिया साइट रोजगार का एक प्रमुख स्रोत बन गई है, लिंकडिन और कंपनी की वेबसाइटों का उपयोग करके 89% से अधिक नए लोगों को भर्ती दी जाती है।

 

सोशल मीडिया के उपयोग से होने वाले नुकसान :

◆ सबसे अधिक साइबर क्राईम सोशल मीडिया की वजह से ही किए जाते हैं, अर्थात इसके माध्यम से साइबर क्राइम को बढ़ावा मिलता है।
◆ बहुत से असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से कई भड़काऊ वीडियो या फोटो अपलोड करते हैं जिससे कि हिंसा होने का भय बना रहता है।
 ◆ सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद किसी तरह की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती।
◆ सोशल मीडिया के द्वारा एक ही तरह की जानकारी को बार बार अलग-अलग तरीके से दिखाया जाता है जिसके द्वारा हमारे अंदर भ्रम पैदा हो जाता है।
◆ सोशल मीडिया का अत्यधिक और अनियंत्रित उपयोग गंभीर लत कारण बन सकता है।
◆ सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग एकाग्रता को भंग करने में प्रमुख भूमिका निभा सकता है।

 

अंतिम शब्द :

उम्मीद है आपकों Social Media Kya Hai इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको  Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ भी Share कर सकते हैं, यदि आपके कोई सुझाव या सवाल है तो हमें Comment Box में बताना ना भूलें।

 

Share Post👇

1 thought on “Social Media क्या है, फायदे व नुक्सान | Social Media Kya Hai”

Leave a Comment