नमस्कार, आजकल Smartphones हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा है, आज के समय में लगभग सभी के पास Smartphone है और हो भी क्यों ना स्मार्टफोन ने हमें सारी दुनिया से जोड़ रखा है,
आज हमें अगर कोई भी समस्या है तो उसका समाधान हम सीधे अपने Smartphones से निकाल सकते हैं स्मार्टफ़ोन में हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है, स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोग ना सिर्फ़ एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं, बल्कि आपने दैनिक जीवन की तमाम आवश्यक गतिविधियां जैसे फिटनेस, न्यूज़, इंटरनेट और कुछ पेशेगत कामकाज से भी जुड़ गए हैं। जिस प्रकार स्मार्टफोन ने हमारे दैनिक जीवन को आसान बना दिया है हमारे लिए हमारे स्मार्टफोन मैं उपलब्ध डाटा को भी बचाना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि उसमें हमारी सारी निजी सूचनाएं होते हैं जो कि हम किसी तक पहुंचने नहीं देना चाहते जैसेकि- फोटोग्राफ, कॉन्टैक्ट, बैंकिंग से संबंधित सूचनाएं, ई-मेल, मैसेजेस इत्यादि।
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनके माध्यम से हम अपने फोन को बहुत हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनके माध्यम से हम अपने फोन को बहुत हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के तरीके :
बढ़ते हुए साइबर अपराधों के कारण आज लगभग हर व्यक्ति के डाटा पर हैकर्स की नजर होती है यदि यह डाटा उनके हाथ लग जाता है तो आपको आर्थिक और मानसिक रूप से काफी नुकसान होता है इसलिए आज हम कुछ ऐसी जरूरी बातें जानेंगे जिससे कोई आपका डाटा चोरी ना कर सके आप इन बातों का ख्याल रखकर डाटा चोरी होने से बचा सकते हैं आइए जानते हैं-
1. स्मार्टफोन और उसमें मौजूद एप्स को हमेशा अपडेट रखें-
हमेशा अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट वर्जन(Latest version) से अपडेट रखें, और आप अपने स्मार्टफोन में जिन ऐप से का उपयोग कर रहे हैं उन्हें भी अपडेट उपलब्ध होने पर नियमित अपडेट करते रहें. ऐसा करने से कंपनियां नई फीचर के साथ एप्स की सुरक्षा संबंधी खामियों को दूर करती हैं जिससे आपका डाटा हैकर्स(Hackers) और वायरस(Virus) से बचा रहे।
2. पब्लिक वाईफाई (Public WiFi) के उपयोग से बचें-
आजकल अगर हम अपने घर से कहीं भी निकलते हैं तो हमें हर जगह फ्री वाई-फाई मिल जाते हैं जिन्हें पब्लिक वाईफाई कहा जाता है। बहुत से लोग इसका उपयोग करते हैं लेकिन आप यह नहीं सोचते कि यह हमारे लिए कितना खतरनाक है पब्लिक वाईफाई से सबसे ज्यादा वायरस आने का खतरा रहता है जैसे ही हम इन वाईफाई से कनेक्ट करते हैं
तो इन में उपस्थित वायरस हमारे निजी डाटा को चुराने का काम करते हैं इसलिए अगर आप वाईफाई का उपयोग करते हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करने की हम जो वाईफाई (WiFi) उपयोग कर रहे हैं वाईफाई (WiFi) हमें कौन सी कंपनी प्रोवाइड(Provide) कर रही है
अगर वह एक विश्वसनीय(Trusted) कंपनी है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी फ्री मैं मिलने वाले वाईफाई का उपयोग करने से बचें।
3. Unknown source से कभी भी कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करें-
स्मार्टफ़ोन के लिए प्रतिदिन कोई ना कोई नई एप्लीकेशन या नया गेम रिलीज होते रहते हैं और हम उनका लाभ लेने के लिए उन्हें डाउनलोड करने लगते हैं लेकिन हम यह नहीं सोचते कि जो एप्लीकेशन या गेम हम डाउनलोड कर रहे हैं क्या वह विश्वसनीय है।
हमेशा प्ले स्टोर (Play Store) से ही ऐप्स डाउनलोड करें।
हमेशा थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचें क्योंकि इनसे मोबाइल में वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है।
4. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें-
आप जब भी अपने स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो आपको सोशल नेटवर्किंग साइड से के जरिए बहुत सारे लिंक मिलते होंगे,
इनमें से कुछ लिंक ऐसे होते हैं जो आपको लालच देते हैं यह वही लिंक होते हैं जिन पर आपको क्लिक करने मैं सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इन लिंक से वायरस आने का खतरा बना रहता है।
5. अपने फोन में सदैव स्क्रीन लॉक पासकोड का उपयोग करें-
आप अपने फोन को 4 डिजिट पासकोड या पेटर्न अनलॉक के द्वारा भी सुरक्षित कर सकते हैं इसका फायदा यह होता है कि यदि आपका स्मार्टफोन किसी के पास है या गलती से किसी ने ले लिया तो भी वह आपके स्मार्टफोन को अनलॉक नहीं कर सकेगा!
इन्हें भीं जाने:
- Google क्या है | Google Kya Hai
- इंटरनेट क्या है, इंटरनेट कैसे काम करता हैं
- Android One क्या है
- इंटरनेट स्पीड टेस्ट काम कैसे करता है
आजकल तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा भी मिलने लगी है जोकि सिक्योरिटी के मामले में अच्छा तो है ही, और इसके द्वारा हम अपने स्मार्टफोन को जल्दी अनलॉक भी कर सकते हैं अगर आपका स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट अनलॉक सपोर्ट करता है तो आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं और अपने डाटा को सिक्योर रख सकते हैं।
6. अपने फोन के डाटा का बैकअप बनाकर रखें-
यदि आपको किसी कारणवश रिमोट सिस्टम से अपने फोन का डाटा डिलीट करना पड़े तो फोन का बैकअप बना कर रखना एक अच्छी आदत साबित हो सकती है ऐसा करने से आपका कोई भी फोटो मैसेज कांटेक्ट या कोई भी महत्वपूर्ण डाटा नहीं खोएगा।
और जब भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़े तो आप आसानी से इन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । Mparivahan की सभी जानकारी यहां देखें
Successfully download link if the issues successfully completed by the My personally information from the all Data