तो वह छोटे-छोटे डब्बे के जैसे दिखते हैं या कभी भी आप अपनी स्क्रीन को एक लेंस से देखिएगा उसमें आपको बहुत ही छोटे छोटे डब्बे देखने को मिलेंगे या आप अपनी स्क्रीन के ऊपर एक बूंद पानी गिरा कर देखिएगा,
यह एक मैग्नीफाई ग्लास की तरह काम करेगा और आप की स्क्रीन को मैग्नीफाई कर देगा जिससे आपको आपके स्क्रीन के ऊपर छोटे-छोटे डब्बे नजर आएंगे जिसमें आपको तीन रंग देखने को मिलेंगे लाल, नीला और हरा। जिसे हम RGB भी बोलते हैं।
इन छोटे-छोटे डिब्बों को ही पिक्सेल कहा जाता है। इनकी मदद से ही आप अपनी स्क्रीन पर कोई भी इमेज देख पाते हैं यह पिक्सेल जलते हैं, आप इन्हें छोटे-छोटे बल्ब भी मान सकते हैं, जब यह जलते हैं तभी आप अपने ही स्क्रीन पर कोई भी इमेज बेहतर ढंग देख पाते हैं।
जो आईपीएस डिस्पले (IPS DISPLAY) होती है उनके पिक्सेल हमेशा जलते रहते हैं अगर उन्हें काला रंग भी दिखाना है तो वह जलते रहेंगे और पावर लेते रहेंगे। जबकि एमोलेड(Amoled) स्क्रीन के साथ ऐसा नहीं होता है, अगर एमोलेड स्क्रीन में कोई काला रंग दिखाना है,
तो पिक्सल्स जलेंगे ही नहीं, तो जो पिक्सेल जलेंगे नहीं वह पावर लेंगे नहीं। आईपीएस डिस्पले में कोई भी रंग दिखाना हो, चाहे वह काला हो सफेद हो या कोई भी रंग हो वह जलते रहेंगे और पावर लेते रहते हैं।
लेकिन एमोलेड डिस्प्ले में केवल वही पिक्सेल जलते हैं, जहां उन्हें कोई और रंग प्रदर्शित करना हो जैसे हरा, नीला लाल।
जहां उन्हें काला रंग दिखाना होता है वहां वह पिक्सेल जलते ही नहीं हैं, और हमारे डिस्प्ले का कलर बाय डिफॉल्ट काला ही होता है जिससे वह पावर का प्रयोग नहीं करते।
तो यही कारण है कि एमोलेड डिस्पले वाले स्मार्टफोन में डार्क वॉलपेपर(Dark Wallpaper) का प्रयोग करने से बैटरी बचती है और कम पावर का उपयोग करती है।
यदि आपके पास है ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें एमोलेड डिस्पले है और आपने उसमें डार्क वॉलपेपर यानी काला वॉलपेपर लगा रखा है तो उससे आपकी बैटरी बचेगी क्योंकि वह पिक्सेल जलेंगे ही नहीं और पावर भी नहीं लेंगे।
क्योंकि पावर कंजप्शन(Power Consumption) में और बैटरी के डिस्चार्ज होने में स्क्रीन एक बहुत बड़ा फैक्टर होती है।
क्योंकि स्क्रीन बहुत ज्यादा पावर लेती है इसलिए अगर आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को भी कम रखते हैं तो इससे भी आपको बैटरी बचाने में बहुत मदद मिलती है, तो इसलिए अगर आप अमोलेड डिस्पले वाले स्मार्टफोन का यूज करते हैं
तो आप डार्क वॉलपेपर का यूज कीजिए और अगर आप आईपीएस डिस्पले वाला स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो उसमें आपको डार्क वॉलपेपर लगाने की कोई जरूरत ही नहीं है, क्योंकि उसमें पिक्सेल हमेशा जलते ही रहेंगे और आपकी बैटरी बराबर खत्म होगी।
Great info. Lucky me I came across your site by accident (stumbleupon). I have saved as a favorite for later!
I think this is one of the most important info for me.
And i am glad reading your article. But want to remark on few
general things, The site style is ideal, the articles
is really nice : D. Good job, cheers