अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो आप बड़े से बड़े व्यक्ति को पीछे छोड़ कर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। मानसिक रुप से मजबूत रहना बहुत आवश्यक है जो व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत नही है वह कभी अपने कार्य को ठीक से पूरा नही कर सकता।
मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही सही मार्ग का चयन कर सकता है और सभी को पीछे छोड़कर आगे बढ़ सकता है, मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति बुद्धि और शरीर दोनों में शक्तिशाली होता है वह अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होता है।
मानसिक रुप से मजबूत रहने वाले व्यक्ति की खूबियां :
- मानसिक रुप से मजबूत रहने वाले व्यक्ति कभी हार नही मानते।
- मानसिक रुप से मजबूत व्यक्ति के पास हार मानने का कोई बहाना नही होता।
- वह अपने लक्ष्य के प्रति सदैव गंभीर रहते हैं और किसी भी कार्य को करने से नहीं डरते अर्थात किसी भी कार्य को करने में पीछे नही हटते।
- वह तब तक प्रयास करते हैं जब तक वह अपने कार्य मे सफल नही हो जाता।
- मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपनी गलतियों से ही सीखते हैं सदैव अपनी गलतियों से सीखे और उसमें लगातार सुधार करते रहें।
- एक सफल व्यक्ति वही होता है जो अपनी गलतियों से लगातार सीखता है और उन्हें ठीक करने का निरंतर प्रयास करते रहता है।
Albert Einstein द्वारा कही गयी महत्वपूर्ण बात :
Albert Einstein का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति ने गलती नहीं की तो उसने कुछ नया सीखने का प्रयास भी नहीं किया। मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति कोई कार्य किसी को दिखाने के लिए नही करते।
आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने कार्यों को पहले प्राथमिकता देना जरूरी है। कभी-कभी अपने कार्यों को प्राथमिकता देने के कारण व्यक्ति अपने मित्रों या सगे संबंधियों को निराश भी करते हैं जिसके कारण वह उनसे नफरत करने लगते हैं।
परन्तु जब वह व्यक्ति अपने लक्ष्य को पा लेता हैं तो वही नफरत करने वाले लोग उनको पसंद करने लगते हैं, मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपने कार्य मे निरंतर लगा रहता है और दूसरे के द्वारा की गई आलोचना से घबराता नही है।
सबसे महत्वपूर्ण बात, हमे ये नही सोचना चाहिए कि जो काम हम कर रहे हैं क्या हम उसे पूरा कर भी पाएंगे या नही जिसके कारण बहूत से लोग अपना कार्य बीच मे ही छोड़ देते हैं।
लेकिन ऐसा करने से कोई फायदा नही है हमने पहले जितना समय उस काम को दिया था वो तो व्यर्थ है चला गया क्यों न थोड़ा और मेहनत करके उस कार्य को पूरा ही कर लिया जाए।
कभी भी आलोचना से मत घबराइए बल्कि उसपर खरा उतरकर दिखाए यकीन मानिए कल तक जो आपकी आलोचना करते थे कल वो ही आपको सलाम करेंगें।
चिन्ता एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है, चिंतित व्यक्ति किसी से खुल के बात नही कर पाता।
किसी से अपनी समस्या शेयर नही कर पाता, वह मानसिक और शारीरिक रूप से बहूत कमजोर हो जाता है जबकि मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति कभी भी कोई बात अपने दिल पे नही लेता क्योंकि वह जानता है चिंता करने से कोई लाभ नही होगा।
वह यह भली भांति समझता है कि प्रत्येक समस्या का समाधान मनुष्य के पास है और उसे हम ही ठीक कर सकते हैं इसलिए बेवजह चिन्ता करने का क्या फायदा।
दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई भी कार्य नही जो मनुष्य नही कर सकता और ऐसी कोई भी समस्या नही जिसका समाधान मनुष्य के पास नहीं, केवल इतना ध्यान रखें कि जो कार्य हम कर रहे हैं उसे पूरी लगन से करें मै यकीन दिलाता हूँ कि आप अपने कार्य मे जरूर सफल होंगे।
Hi there to every , since I am truly keen of reading this blog’s
post to be updated on a regular basis. It consists of
fastidious information.
Very Good Information
Thankyou
very good